Pages

Monday, 29 June 2015

चलते चलाते - सजीव मूर्तियाँ

भारत भ्रमण के दौरान जानवरों की कुछ सुंदर और सजीव सी मूर्तियाँ देखीं जिनके फोटो यहाँ प्रस्तुत हैं :

खूंख्वार! आँखें शिकार पर गड़ी हुई, जबड़ा और नुकीले दांत फाड़ खाने को तैयार, हर एक मस्सल खिंची हुई और तुरंत हमले की मुद्रा. मैसूर पैलेस मैसूर, कर्नाटक में बाघ की शानदार मूर्ति 

वाह भैंस की सवारी! लगता है जैसे भैंस सवारी समेत खेतों की और जा रही हो! पैसिफिक माल नई दिल्ली के कैम्पस में 

काला कुक्कुर! पहली नज़र में 50 मीटर दूर से तो लगा ही नहीं की ये मूर्ति है. कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश में बहुत पुरानी मूर्ति 



1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/06/blog-post_29.html