शिमला हिल्स का एक सप्ताह के कार से टूर किया। इस दौरान चलते चलाते काफी फ़ोटो खींचे। यहाँ दी हुई तीनों फ़ोटो सुबाथू से चंडीगढ़ जाते हुए ली गई थीं। दाहिनी ओर साफ़ नीला आसमान था पर बाँयी ओर हलके से बादल थे और कुछ बूंदा बांदी भी हुई थी। फ़ोटो में आए हुए धब्बे बारिश की बूँदें ही हैं जो कार के शीशे पर गिरी थी।
बारिश की बूँदें और पहाड़ी द्रश्य |
छोटा सा मंदिर |
मेहनतकश बकरी वाली - हाथ में पानी की बोतल, डंडी, हंसिया और एक झोला जिसमें शायद खाना होगा |
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/06/4.html
Post a Comment