चैल की ऊँचाई 2250 मीटर है और यह स्थान शिमला से लगभग 45 किमी की दूरी पर है। देवदार और चीड़ के घने जंगल में होने के कारण चैल ठंडा, शांत और सुंदर इलाक़ा है। यहाँ का सालाना तापमान -2 डिग्री से 23 डिग्री तक जा सकता है। हरियाली, साफ़ नीला आसमान, ठंडी हवा और नरम गरम धूप में ग़ज़ब का आकर्षण है।
चैल में 2444 मीटर की ऊँचाई पर एक क्रिकेट मैदान है जो दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। इस मैदान से और ऊपर है महाकाली मंदिर। क्रिकेट मैदान से क़रीब 20 मिनट की कार यात्रा करके महाकाली मंदिर पहुंचा जा सकता है। कार सीधे मंदिर के आँगन तक पहुँचा देती है। मंदिर की लोकेशन और वहाँ से दिखते दृश्य लाजवाब हैं। हरे भरे पहाड़ों के बीच सफेद संगमरमर का बना मंदिर बहुत ही सुंदर लगता है।प्रस्तुत हैं कुछ चित्र :
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/05/blog-post_30.html
Post a Comment