Pages

Wednesday, 3 June 2015

देवथल वृजेश्वर मंदिर, सुबाथू, शिमला हिल्स

शिमला हिल्स में बसा सुबाथू छोटा सा पर लगभग दो सौ साल पुराना कैन्ट है जो अब जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है। सुबाथू क़रीबन 4500 फ़ीट ऊँचा है और शिमला से 60 किमी दूर ठंडा और शांत पहाड़ी इलाक़ा है। वैसे शिमला हिल्स के बजाए शिवालिक रेंज कहना बेहतर होगा क्यूँकि शिमला हिल्स भी शिवालिक रेंज का ही हिस्सा है। सुबाथू का सालाना तापमान  7 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक जाता है। शिमला, सोलन और धर्मपुर से बसें या टैक्सियाँ भी मिलती हैं। होटल साधारण और कम हैं क्यूँकि ज्यादा सैलानी नहीं आते। सेना के अलावा जनसंख्या ( 2001 ) लगभग छे हज़ार से कम थी। सुबाथू को सुपाटू या स्पाटू भी कहा जाता है। कहते हैं कि महाभारत काल में यहाँ सुबाहू नाम का राजा था और कालांतर में जगह का नाम सुबाथू पड़ गया। 

सुबाथू से लगभग बारह किमी दूर है गम्बर नदी जिसके किनारे बना है देवथल वृजेश्वर मंदिर( जिसे ब्रिजेश्वर मंदिर भी कहते हैं). गम्बर नदी में एक और छोटी सी बरसाती नदी डोडल भी यहाँ मिल जाती है। हम शाम छे बजे वहाँ पहुँचे तो सूरज ढल रहा था इसलिए तसवीरें थोड़ी सी धुँधली हैं। पर कुल मिला कर पहाड़, नदी और मंदिर का मिलन बहुत सुंदर है। हर संक्रान्ति पर बड़ा भंडारा लगता है जिसमें आस पास के गाँवों के काफ़ी लोग शामिल होते हैं। ब्रिजेश्वर मंदिर की एक ख़ास प्रथा है की महिलाएँ गर्भ ग्रह में नहीं जा सकतीं। बाहर चबूतरे से ही नमस्कार करना होगा। प्रस्तुत हैं कुछ चित्र और 36 सेकेंड का एक वीडियो :

ब्रिजेश्वर मंदिर परिसर
दूसरी ओर बड़ी चट्टान पर है हनुमान मंदिर
शिव मंदिर
बंसीवाले का मंदिर
ब्रिजेश्वर मंदिर
सत्संग स्थान 
झूला पुल
मंदिर का एक दृश्य 





1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/06/blog-post.html