1. बैंगलोर किला
ये किला केम्पे गौड़ा प्रथम ने 1537 शुरू करवाया था. केम्पे विजयनगर साम्राज्य के एक सामंत थे. शुरू का किला मिटटी से बनाया गया था जिसे बैंगलोर पेट कहा जाता था. बाद में हैदर अली और टीपू सुल्तान ने किले को पक्का कर के विस्तार किया. 1791 के एंग्लो-मैसूर युद्ध में किले को काफी नुक्सान पहुंचा और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लार्ड कॉर्नवॉलिस के नेतृत्व में इस पर कब्ज़ा कर लिया गया. किले की दीवार एक मील लम्बी थी. किले के अब के अवशेषों में दिल्ली गेट, टीपू का समर पैलेस और असलाह खाना हैं. किला देखने में आधे घंटे से भी कम समय लगता है. पास ही मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप भी हैं. लगभग शहर के मुख्य भाग में ही है.
बैंगलोर का किला |
किले के अंदर जाने का दरवाज़ा |
नोटिस बोर्ड |
किले का एक दृश्य |
किले का एक दृश्य |
किले का एक दृश्य |
गार्ड रूम का रास्ता और पत्थर पर चित्रकारी |
पुराना लकड़ी का दरवाज़ा |
ऊपर जाने का रास्ता बंद किया हुआ है |
2. बैंगलुरु पैलेस
इसे सिटी पैलेस भी कहा जाता है, अप्रैल 1874 में बनना शुरू हुआ था और 1878 में पूरा किया गया था. इस पैलेस की मालकिन प्रमोदा देवी वाडियार हैं. ये इमारत 'ट्यूडोर' वास्तु शैली में बनाई गईहै. बहुत बड़ा मैदान होने के कारण यहाँ म्यूजिकल शो होते रहते हैं जिसके कारण प्रदेश सरकार ने मुकदमा भी कर रखा है. बहुत बड़ी जगह है जहाँ बहुत से शादी मंडप हैं जहाँ शादियां या पार्टियां होती रहती हैं. यहाँ 'फन वर्ल्ड' नाम से एम्यूजमेंट पार्क भी है. पैलेस के अंदर खूबसूरत गैलरी हैं जिनमें बहुत सी पेंटिंग्स वगैरह लगाईं गई हैं. छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ जाती है और गाइड या हैडफ़ोन मिलना मुश्किल हो जाता है. वास्तु के लिहाज़ से बहुत सुन्दर है और देखने वाला पैलेस है.
बैंगलोर सिटी पैलेस |
पैलेस |
बैंगलोर पैलेस का सामने का दृश्य |
गैलरी |
पेंटिंग |
गैलरी |
पैलेस के अंदर |
पेंटिग |
पैलेस के अंदर |
पैलेस के अंदर |
गैलरी में लगे फोटो |
टीपू सुल्तान के समर पैलेस से नज़र आता कोटे श्री प्रसन्न वेंकटरमण मंदिर |
टीपू सुलतान का समर पैलेस |
और अधिक जानकारी के लिए इन लिंक पर क्लिक करें :
मेरठ - बैंगलोर - कार यात्रा, भाग - 27
3 comments:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2024/06/blog-post.html
बहुत सुन्दर
Very nice information.
Post a Comment