स्विट्ज़रलैंड लगभग चौरासी लाख की आबादी वाला देश है जो ऐल्प्स के बर्फीले पहाड़ों में बसा हुआ है. यह देश चारों ओर से दूसरे देशों - इटली, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया और लिकटेंस्टीन से घिरा हुआ है. शायद इसीलिए यहाँ वायु सेना और थल सेना तो है परन्तु जल सेना नहीं है. स्विट्ज़रलैंड में चार राजभाषाएँ - फ्रेंच, जर्मन, इटालियन और रोमान्श इस्तेमाल की जाती हैं.
स्थानीय करेंसी का नाम स्विस फ्रैंक है. वर्ष 2016 के अनुमान के अनुसार प्रति व्यक्ति आय सामान्य GDP के अनुसार 78245 अमरीकी डॉलर है और इसके मुकाबले भारत की 2016-17 अनुमानित प्रति व्यक्ति आय सामान्य GDP पर आधारित फ़ॉर्मूले के अनुसार 1800 अमरीकी डॉलर है. याने हिन्दुस्तानियों को अभी बहुत मेहनत करनी है !
इस ठन्डे और खुबसूरत देश की कुछ फोटो यश वर्धन के सौजन्य से प्रस्तुत हैं:
Contributed by Yash Wardhan.
स्थानीय करेंसी का नाम स्विस फ्रैंक है. वर्ष 2016 के अनुमान के अनुसार प्रति व्यक्ति आय सामान्य GDP के अनुसार 78245 अमरीकी डॉलर है और इसके मुकाबले भारत की 2016-17 अनुमानित प्रति व्यक्ति आय सामान्य GDP पर आधारित फ़ॉर्मूले के अनुसार 1800 अमरीकी डॉलर है. याने हिन्दुस्तानियों को अभी बहुत मेहनत करनी है !
इस ठन्डे और खुबसूरत देश की कुछ फोटो यश वर्धन के सौजन्य से प्रस्तुत हैं:
लेमन झील ( अंग्रेजी में Lake Geneva और फ्रेंच में le lac leman ) के किनारे सुंदर मूर्ति समूह |
लेमन झील के किनारे गायक फ्रेड्डी मरकरी की मूर्ति |
लौसने Lausanne की झील |
लौसने शहर में एक मूर्ति - समुद्री घोड़े की सवारी |
झील में एक मज़ेदार कृति |
झील का एक दृश्य |
झूला |
लौसने शहर में |
Contributed by Yash Wardhan.
2 comments:
Nice.I had been to Switzerland. All money deposited by India in Swis bank & India is 100 yrs. lacking in progress.
Still India is progressing well may cover the pace soon.
Thank you Subhash Mittal ji
Post a Comment