किसान ने खेत में बीज बोने के बाद खेत के बीचो बीच एक पुतला खड़ा कर दिया. फिर सामान समेटा और घर की राह ली.
- चलो अब चिड़ियों को ये पुतला डराता रहेगा और बीज सलामत रहेंगे.
कुछ दिनों बाद किसान खेत में दुबारा पहुंचा. पुतले से पूछा,
- अरे तू चिड़ियों को डरा रहा है ना ?
- हाँ हाँ बड़ा मज़ा आता है डराने में. तुझे भी तो आता होगा ?
- अरे चिड़ियों को डराने में क्या मज़ा आता है ? मुझे नहीं आता है.
- तू भी मेरे जितना मज़ा ले सकता है किसान भाई बशर्ते तेरे दिमाग में भी उतना ही भूसा भरा हो !
यह किस्सा खलील जिब्रान की एक कहानी Scarecrow पर आधारित है जो उनके कहानी संग्रह The Madman में प्रकाशित हुआ है. जिब्रान का अरबी नाम जिब्रान खलील जिब्रान था और उनका जन्म लेबनान में 1883 हुआ. 12 वर्ष की आयु में माता पिता के साथ न्यू यॉर्क चले गए थे और वहीं बस गए थे. उनकी मृत्यु न्यू यॉर्क में 1931 में हुई और उनकी इच्छानुसार उन्हें लेबनान में 1932 दफनाया गया. वो एक कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार, कवि, दार्शनिक और लेखक थे. उनकी बहुत सी रचनाओं में से विशेष हैं : The Prophet और Broken Wings.
.
- चलो अब चिड़ियों को ये पुतला डराता रहेगा और बीज सलामत रहेंगे.
कुछ दिनों बाद किसान खेत में दुबारा पहुंचा. पुतले से पूछा,
- अरे तू चिड़ियों को डरा रहा है ना ?
- हाँ हाँ बड़ा मज़ा आता है डराने में. तुझे भी तो आता होगा ?
- अरे चिड़ियों को डराने में क्या मज़ा आता है ? मुझे नहीं आता है.
- तू भी मेरे जितना मज़ा ले सकता है किसान भाई बशर्ते तेरे दिमाग में भी उतना ही भूसा भरा हो !
.
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/01/blog-post_9.html
Post a Comment