अपना छोरा हरेंदर म्हारे इमली खेड़े की किरकिट टीम का कप्तान बना करे था. अंग्रेजी जरा मरा आवे थी पर अंग्रेजी बोलन का शौक घणा था. जब अंग्रेजी बोले था तो गंभीरता से बोले थे पर हम लोग हंसा करे थे. वही किस्सा बताना था. छुट्टी वाले दिन जितने लड़के इक्कठे होते उनमें से दो कप्तान बन जाते और एक कप्तान तो हरेंदर ही बने था. बाकी आधे आधे बंट जाते. खेल के नियम भी उसी वक़्त तय हो जाते थे मसलन दस-दस ओवर का गेम रहेगा. बॉल टिप्पेदार दी जाएगी और अगर 'सुर्रा' हुई तो बोल्ड आउट नहीं माना जाएगा. अगर बाल ने चौधरी साब की दीवार को लुढ़क कर छुआ तो चौक्का, अगर सीधी जा लगी तो छक्का और दीवार पार कर गई और हाते में गिरी तो आउट. तब बाल भी उसी को लानी पड़ेगी जिसने शॉट मारी. बताओ और कौन चौधराइन के मुंह लगे?
एक दिन एक नया खिलाड़ी शामिल हो गया. कहीं शहर ते आया था. किरकिट खेलना जाने था. जब उसका नंबर आया तो दे दनादन शॉट मारने लगा. एक शॉट चौधरी साब की दीवार पर कर के घर में जा गिरी और 'आउट' 'आउट' का शोर मच गया. पर नया छोरा हटने को तैयार ही ना था. बहुत कही पर ना माना. अब तो अपने कप्तान हरेंदर की शरण में जाना पड्या. खेल रुक गया. सबने मिल के हरेंदर से कहा :
- यो छोरा मान नहीं रहा. जरा समझा दे सुसरे ने. और देखिये शहर से आया है ये छोरा इसे अंग्रेजी में बोल के समझाइयो.
हरेंदर कप्तान नए खिलाड़ी के सामने डट गया और तब आँख से आँख मिलाकर नूं बोल्या:
- ओ छोरे आउट हो जा तू. प्ले प्ले नॉट प्ले. वी प्ले डेली प्ले. यू नॉट प्ले योर फादर नॉट प्ले. गेटआउट !
***
छोरे हरेंदर ने एक दिन बताया की उसे क्लास की एक लड़की बड़ी अच्छी लगती है.
- बस यार कसम ते मैं तो कतई जान दे दूं उस खातर !
अब दोस्ती यारी में सलाह तो देनी पड़े है. मैंने पुछा,
- ना तो तैने उसे बताणा तो था?
- ना तो तैने उसे बताणा तो था?
पर हरेंदर छोरा दाएं बाएं देखन लाग गया. कुछ सोच के बोला,
- सची बता दूं के ? कदी नाराज हो जा ?
- ना ना इब नाराजगी किस बात की ? पर अंग्रेजी में बोलियो इम्प्रेस्सन बढ़िया रहवेगा.
- अंग्रेजी तो मैं जाणु. बोल दूँ के ?
- हाँ हाँ चिंता ना करे. मैं यहीं खड़ा.
तब हरेंदर छोरी ते नूं बोल्या :
- ओये छोरी ! आई डाई ऑन यू. पलीज छोरी यू डाई ऑन मी !
***
हरेंदर के गाँव में एक शब्द बहुत प्रचलित है 'नम्बरदार'. गाँव के बड़े आदमी के लिए इस्तेमाल होता है ये शब्द. हरेंदर भी नम्बरदार कहलाना पसंद करता है. काफी दिनों से ये शब्द दिमाग में घूम रहा था की नम्बर + दार शब्द कैसे बना होगा अंग्रेजी से या फिर हिंदी से या फिर उर्दू मिला कर ? गूगल में खोज की और पूछा:
- 'meaning of लम्बरदार' तो जवाब आया :
- "Labrador - a big yellow or brown dog" और साथ में बोला की अंग्रेजी का शब्द तो हमने बता दिया और किसी भाषा में पूछो ?
खैर, आगे खोज जारी रही. इन्टरनेट ढूँढने पर पता लगा की मुगलिया फ़ौज में सबसे आगे जो सिपाही झंडा लेकर चलता था उसे आलमबरदार कहते थे याने ध्वज वाहक या Standard Bearer. अब लगता है की चेन इस तरह से बनी होगी :
आलमबरदार > अलमबरदार > लम्बरदार > नम्बरदार > छोरा हरेंदर.
- सची बता दूं के ? कदी नाराज हो जा ?
- ना ना इब नाराजगी किस बात की ? पर अंग्रेजी में बोलियो इम्प्रेस्सन बढ़िया रहवेगा.
- अंग्रेजी तो मैं जाणु. बोल दूँ के ?
- हाँ हाँ चिंता ना करे. मैं यहीं खड़ा.
तब हरेंदर छोरी ते नूं बोल्या :
- ओये छोरी ! आई डाई ऑन यू. पलीज छोरी यू डाई ऑन मी !
***
हरेंदर के गाँव में एक शब्द बहुत प्रचलित है 'नम्बरदार'. गाँव के बड़े आदमी के लिए इस्तेमाल होता है ये शब्द. हरेंदर भी नम्बरदार कहलाना पसंद करता है. काफी दिनों से ये शब्द दिमाग में घूम रहा था की नम्बर + दार शब्द कैसे बना होगा अंग्रेजी से या फिर हिंदी से या फिर उर्दू मिला कर ? गूगल में खोज की और पूछा:
- 'meaning of लम्बरदार' तो जवाब आया :
- "Labrador - a big yellow or brown dog" और साथ में बोला की अंग्रेजी का शब्द तो हमने बता दिया और किसी भाषा में पूछो ?
खैर, आगे खोज जारी रही. इन्टरनेट ढूँढने पर पता लगा की मुगलिया फ़ौज में सबसे आगे जो सिपाही झंडा लेकर चलता था उसे आलमबरदार कहते थे याने ध्वज वाहक या Standard Bearer. अब लगता है की चेन इस तरह से बनी होगी :
आलमबरदार > अलमबरदार > लम्बरदार > नम्बरदार > छोरा हरेंदर.
8 comments:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/01/blog-post_13.html
Badiya angrezi bole ye chirra
Chorra
P K mehta
मेहता जी, चौका ना छक्का यो तो अट्ठा मार दिया.
Bbahut mazedar.लम्बर्दार = A Big yellow or brown dog.
Good
Thank you Gandhi ji.
Thank you Saxena ji.
Post a Comment