शिमला हिल्स में बसा सुबाथू एक छोटा सा लगभग दो सौ साल पुराना कैंट है. अब सुबाथू कैंट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश का एक हिस्सा है. यह करीबन 4500 फीट की ऊंचाई पर है और शिमला से 60 किमी दूर ठंडा और शांत पहाड़ी इलाका है. सुबाथू पहुँचने के लिए शिमला, सोलन और धरमपुर से बसें और टैक्सी मिलती हैं. यहाँ होटल साधारण और कम हैं क्यूंकि सैलानी कम ही आते हैं.
सुबाथू कैंट की स्थापना एंग्लो-नेपाल युद्ध (1814-1816) जीतने के बाद हुई. जीत के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहाँ छावनी डाल दी और प्रथम गोरखा रायफल्स स्थापित की. आजकल यहाँ 14 वीं गोरखा का प्रशिक्षण केंद्र है. इस प्रशिक्षण केन्द्र में एक सुंदर कालिका देवी मंदिर है जिसकी स्थापना 1958 में की गई थी। कुछ फोटो प्रस्तुत हैं :
सुबाथू कैंट की स्थापना एंग्लो-नेपाल युद्ध (1814-1816) जीतने के बाद हुई. जीत के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहाँ छावनी डाल दी और प्रथम गोरखा रायफल्स स्थापित की. आजकल यहाँ 14 वीं गोरखा का प्रशिक्षण केंद्र है. इस प्रशिक्षण केन्द्र में एक सुंदर कालिका देवी मंदिर है जिसकी स्थापना 1958 में की गई थी। कुछ फोटो प्रस्तुत हैं :
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/07/blog-post_17.html
Post a Comment