Pages

Saturday, 5 September 2015

हेमिस मठ ( Hemis Monastery ) लद्दाख

लेह से लगभग 45 किमी दूर एक क़स्बा है हेमिस। यहाँ एक बौध मठ है जिसे हेमिस गोम्पा या Hemis Monastery कहते हैं। हेमिस लगभग 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और सिन्धु नदी के पश्चिमी किनारे पर है। कहा जाता है की यह गोम्पा ग्यारहवीं सदी या उससे भी पहले का है और इसकी पुनर्स्थापना लद्दाखी राजा सेंनग्गे नामग्याल ने 1672 में करवाई थी। यह गोम्पा महायान बौध समुदाय के द्रुकपा शाखा से सम्बन्ध रखता है। और मठों के मुक़ाबले यह सबसे बड़ा और सबसे सम्पन्न मठ है।

प्रस्तुत हैं कुछ तस्वीरें मुकुल वर्धन के सौजन्य से :










No comments: