मानसून के दिनों में अक्सर सफ़ेद बगले दिखाई पड़ जाते हैं. नदी, तालाब, खेत या झाड़ियों के आस पास ये बगले या बगुले या Egret अपना नाश्ता ढूंढते नज़र आते हैं. पर हमारी मुलाकत बगला भगत जी सेे घर के नजदीक ही हो गई. अभी गाड़ी मोड़ी ही थी कि गाड़ी के सामने ही बगला भगत ने हवाई जहाज़ की तरह लैंडिंग कर दी. हर्ष जी ने गाड़ी रोक दी और मैंने जल्दी से पर्स में से मोबाइल निकाल कर गाड़ी में बैठे बैठे ही सात आठ फोटो ले ली. ऐसा लग रहा था कि कार के इंजन के शोर से बगला उड़ जाएगा पर नहीं उसने तो शिकार करना था.
|
1. बगला भगत आमने सामने. पर बगले का ध्यान शिकार की ओर ही था |
|
2. बगला भगत तेज़ी से झाड़ी की तरफ बढ़ा |
|
3. और झट से शिकार पकड़ कर बाहर आ गया
|
|
3. चोच में या तो केंचुवा था या शायद सांप का छोटा बच्चा |
|
4. हालांकि शिकार ने बचने के लिए काफी उछल कूद की पर बगले की पकड़ मज़बूत थी |
सफ़ेद बगले का वैज्ञानिक विवरण :
Phylum - Chordata,
Class - Aves,
Order - Pelecaniformes,
Family - Ardeidae
गायत्री वर्धन की प्रस्तुति
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2017/07/blog-post_29.html
Post a Comment