चित्तौड़गढ़ एक ऐतिहासिक शहर है जो दिल्ली - मुम्बई राजमार्ग- 8 के लगभग मध्य में स्थित है। दिल्ली से 700 किमी और अजमेर से 112 किमी है। इस शहर का मौसम गरम ही रहता है क्यूँकि बारिश कम ही होती हैं। नवम्बर से फ़रवरी तक घुमने का अच्छा मौसम है।
चित्तौड़गढ़ की अधिक जानकारी और चित्रों के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें:
http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/01/long-drive-to-delhi-41-chittorgarh.html
इस पुराने शहर से कई नाम जुड़े हैं जिनमें से एक मीरा बाई का भी है। शहर के मुख्य चौराहे पर मीरा बाई की याद में एक सुंदर मूर्ति-समूह लगाया गया है। और इसके पास ही है डांडी यात्रा का मूर्ति-समूह। सारी मूर्तियाँ सुंदर हैं और शहर की शोभा बढ़ाती हैं। कुछ फ़ोटो :
राजवधु मीरा बाई को पालकी में बैठाकर राजमहल की ओर ले जाया जा रहा है |
सामने से लिया गया चित्र |
राजमार्ग से चित्तौड़गढ़ शहर की ओर जाती सड़क |
महात्मा गांधी का नमक सत्याग्रह - डांडी मार्च का सुंदर मूर्ति-समूह। इसी तरह का परन्तु इससे ज़्यादा बड़ी रचना नई दिल्ली में भी लगाई गई है |
चित्तौड़गढ़ की अधिक जानकारी और चित्रों के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें:
http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/01/long-drive-to-delhi-41-chittorgarh.html
No comments:
Post a Comment