पौड़ी गढ़वाल ज़िला लगभग 5400 वर्ग किमी में फैला हुआ है और दिल्ली से 330 किमी दूर है। पौड़ी तहसील 1800 मी की ऊँचाई पर स्थित है। 2011 की जनगणना के अनुसार ज़िले की जनसंख्या लगभग सात लाख है। सुंदर और मनोरम पौड़ी के कुछ चित्र :
सुबह के उजाले में चमकता पौड़ी शहर का एक भाग |
ढलती शाम, गरमा-गरम पकोड़े और साथ में चाय का आनंद |
घुमावदार पर सुंदर रास्ते |
सीढ़ीनुमा खेत बारिश की इंतज़ार में |
No comments:
Post a Comment