Pages

Thursday, 25 August 2016

फूल खिले हैं

रंग बिरंगे फूल खिले देखकर मन भी खिल जाता है. चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. फूल है भी तो प्यार मोहब्बत की निशानी. इसलिए कवियों और शायरों की भी पसंद हैं. पूजा अर्चना के लिए भी फूल शुभ हैं. स्वागत के लिए चाहिए फूल माला, शादी के लिए चाहिए फूलों की वर माला और सजावट के लिए चाहिए फूलों का गुलदस्ता. और अंतिम यात्रा की श्रद्धांजली के लिए भी चाहिए फूल और फूलों की माला.

वसंत ऋतु के आते ही फूलों की बहार आ जाती है. रंग बिरंगे और कई तरह की खुशबू वाले. फूलों का राजा किसे कहेंगे? फूलों में फूल गुलाब का फूल जो फूलों का राजा है. पर दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है? ये है रेफलिसिया. इसका व्यास 40-42 इंच तक जा सकता है, उंचाई दो मीटर तक और वजन सात से बारह किलो तक. ये जावा, इंडोनेशिया के जंगलों में पाया जाता है. पर खुशबु नहीं बल्कि बदबू वाला है और इसको 'लाश फूल' भी कहते हैं. और फूलों का उत्पादन सबसे ज्यादा कहाँ होता है? फूल उत्पादन में विश्व में निदरलैंड पहले नम्बर पर है और भारत दसवें नम्बर पर.

फूलों की बात  चले और हिंदी फिल्मों के गीतों का जिकर न हो? कुछ चुनिन्दा फूलों की तरह कुछ चुनिन्दा गीतों के लिंक भी प्रस्तुत हैं:

फूल गेंदवा न मारो न मारो  https://youtu.be/GVgUbrYDJIc

फिर छिड़ी रात बात फूलों की  https://youtu.be/meif1oIfJ5o

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है https://youtu.be/WtU389r6uys

फूल तुम्हें भेजा है ख़त में https://youtu.be/cAdovJ_k-vs

हज़ार बर्क़ गिरें लाख आंधियां उट्ठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं - साहिर लुधियानवी 

वो शाख-ए-गुल पर रहें या मय्यत पर, चमन के फूलों को तो आदत है मुस्कराने की - अज्ञात 

Just living is not enough ... one must have sunshine, freedom and a little flower - Hans Christian Anderson

The earth laughs in flowers - Ralph Waldo Emerson 

दुनिया का सबसे बड़ा फूल - चित्र विकिपीडिया से साभार

1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/04/blog-post_26.html