लैंसडाउन एक छावनी है जो की पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित है.
इसकी उंचाई 1700 मीटर है और दिल्ली से लगभग 270 किमी की दूरी पर है.
दिल्ली से मेरठ > नजीबाबाद > कोटद्वार होते हुए 5 - 7 घंटे में लैंसडाउन पहुँचा जा सकता है.
यह ६ वर्ग किमी में पहाड़ीयों पर फैला हुआ है. इसका स्थानीय नाम कालूडांडा (काली पहाड़ी) है.
इसे 1887 में भारत के वाइसराय लार्ड लैंसडाउन ने बसाया और उद्देश्य था गढ़वाल राइफल्स का ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना.
यहाँ का सालाना तापमान (-)4 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक जा सकता है.
आस पास की पहाड़ियों पर चीड़ और देवदार के जंगलों से काफी हरियाली और ठंडक है.
आस पास लिए गए कुछ चित्र:
आस पास लिए गए कुछ चित्र:
2 comments:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/03/blog-post_7.html
Post a Comment