Pages

Sunday 31 October 2021

इलाज

हमारे गोयल साब दो कुर्सियों पर बैठे हुए थे. मतलब एक पर बैठे थे और दूसरी कुर्सी पर दोनों पैर रखे हुए थे. दो कुर्सियों पर बैठना आसान काम नहीं है साब पर फिलहाल तो मजबूरी थी. दाहिने पैर पर प्लास्टर चढ़ा था वो तो कट गया पर अभी पट्टी बंधी हुई थी. डॉक्टर ने कहा था की पैर लटका रहेगा तो सूजन बढ़ जाएगी और रिकवरी में देर लगेगी. इसलिए गोयल साब दो कुर्सियों पर विराजमान थे.

आप तो मिलने भी नहीं आए? या आए थे? खैर आप नहीं जानते तो बता देता हूँ. बड़े बैंक के बड़े चीफ मैनेजर थे. अब रिटायर हो गए हैं. रंग सांवला, आँखों पर मोटा चश्मा, सिर पर चार पांच बाल खड़े खड़े सामने वाले को देखते रहते हैं. टिक्की, समोसे और बियर के शौक़ीन हैं जिसके कारण पेट बढ़ा हुआ है. स्कूटर चलाते हुए सामने अचानक काला कुत्ता आ गया, स्कूटर स्लिप हो गया और पैर पर पलस्तर चढ़ गया. अब अगर आप हाल चाल पूछने जाएं तो वो काला कुत्ता, स्कूटर, सड़क के गड्ढे, सरकार की लापरवाही वगैरा पर विस्तार से टिपण्णी करेंगे. फिर ये भी पूछेंगे कि आपको कैसे पता लगा? तो प्लीज़ मेरा नाम जरूर उन्हें बता दें. 

मिलने वाले लोग आ रहे थे और गोयल सा का टाइम अच्छा पास हो रहा था. आप को तो पता ही है की आने वाले लोग भी अपने अपने एक्सीडेंट के बारे में जरूर बताते हैं. स्कूटर चलाते वक़्त सामने पत्थर आ गया, सामने गड्ढा आ गया, सामने बिल्ली आ गई, सामने बच्चा आ गया इत्यादि इत्यादि. बहुतों ने सुझाव भी दिए की इलाज कैसे होना चाहिए था, कौन सा डॉक्टर हड्डी के लिए बेहतर था, अब रिकवरी जल्दी कैसे होगी इत्यादि इत्यादि. कुछ चुने हुए डायलॉग आप की जानकारी के लिए प्रस्तुत हैं:

- सर जी चालीस दिन हो लिए अभी तक पट्टी लपेटे बैठे हैं ? अब तक भी चल फिर ना रहे ? कमाल है ! इन डॉक्टरों के चक्कर में तो पड़ना ई नईं चईये. आप तो हाथ के हाथ धनीराम पहलवान से मिलते. एक झटके में हड्डी सेट कर देता. यो रा घोपला गाँव. वहीँ गाँव में ही बैठे है. जब चाहो ले चलूँगा आपको. आधा घंटा भी नहीं लगेगा और तीसरे दिन दौड़ते नज़र आओगे. ये होता है इलाज. ये ज्ञान अहलावत जी ने दिया. दरअसल उनका देसी टच रिटायर होने के बाद भी गया नहीं है. 

- गोयल सा इस उम्र में हड्डियाँ मजबूत होना बहुत जरूरी है. इन कैप्सूलों से बात नहीं बनेगी. मैं बताता हूँ आपको एक हफ्ते का नुस्खा है बस. पाए ले लो. पाए नहीं जानते? खरोड़े खरोड़े. खरोड़े भी नहीं जानते? खुर होते हैं ना खुर? बकरे के खुर? चार ले लो और खूब बोयल कर लो कूकर में.पांचवीं सीटी में उतार कर छान लो. नमक काली मिर्च डाल कर सूप की तरह पी लो. नॉन-वेज ? अरे नहीं गोयल साब दवाई समझो इसे दवाई, खन्ना जी ने सलाह दी. ये खन्ना जी पीने खाने के लिए जाने जाते हैं. 

- गोयल सा देखो काले पीले कुत्ते की बात छोड़ दो और सच सच बता दो कि नज़र कहाँ थी?, गोयल सा के पुराने मित्र अगरवाल सा ने पूछा.

- गोयल साब मेरे साथ भी ऐसा हो गया था जी. गाँव में पोस्टिंग थी. रात के टाइम गीले फर्श पर स्लिप हो गया. पैर में मोच आ गई. अब क्या करें? सिपाही को बुलवाया. भागा हुआ आया और कहने लगा जी मैं अभी आया. वो फिर भागा हुआ गया और थोड़ी देर बाद भागा हुआ आया. - लो जी साब जी भेड़ का दूध है ये. इसकी मालिस कर देता हूँ और दो तीन घूंट अभी गरम कर के और हल्दी गेर के देता हूँ जी. आप पी लेना जी. बस गोयल सा दूसरे दिन ही आराम आ गया. आप भी ट्राई कर लो कोई हर्ज नहीं है. कहें तो पता लगाऊं आस पास किसी गाँव में भेड़ें जरूर होंगीं. ये सुझाव और रिसर्च रिटायर्ड दरोगा जी बलवान सिंह की थी.

- गोयल साब ये क्या ? तीसरी बार देख रहा हूँ आपको हड्डी वाली चोट लगी है. एक बार कोहनी पर लगी, दूसरी बार घुटने पर और अब तीसरी बार पैर पर. ये सही नहीं हो रहा मैं बता रहा हूँ आपको. चोटें जो हैं नीचे की ओर जा रही हैं. इसे पलटाना पड़ेगा. और इस बार तो काला कुत्ता चोट का कारण बना हुआ है. च्च च्च च्च ये सही नहीं हो रहा मैं बता रहा हूँ आपको. उपाय करना जरूरी है गोयल साब. आप हाँ करो बस और आपको कुछ करना नहीं है. ना ही कोई समान वमान लाना है. अत्री जी हैं वो सारा कुछ संभाल लेंगे. पैसे ना देने हों तो मैं दे दूंगा पर आप ये उपाय करवा लो बस. आपको संध्या सात बजे के आसपास दस मिनट के लिए, केवल दस मिनट के लिए अकेले आना है और शमशान में आकर बैठना है. ग्यारवाँ मिनट नहीं लगने दूंगा मैं बता रहा हूँ आपको. गोयल साब क्यूंकि काला जानवर बीच में आ गया है इसलिए समाधान जरूरी है. इसे हलके में ना लें आप. मैं आपके साथ रहूँगा. आप भाभी से डिस्कस कर लेना और मुझे कन्फर्म कर देना. मैं सारा प्रबंध कर दूंगा, बंसल जी बोले.   

हमारे गोयल साब असमंजस में हैं. फैसला नहीं कर पा रहे. इस विषय पर कोई सुझाव देंगें आप ?

इसका इलाज क्या हो?


6 comments:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2021/10/blog-post_31.html

A.K.SAXENA said...

बहुत ही मजेदार। मुफत के रायचन्द ने नाक मे दम कर दिया, गोयल साहब किन्कर्त्ब्यविमूढ़ हो गये। गोयल साहब के सर के 4/5 बॉल सामने बाले को देखते रहते थे।😂😂✌✌

A.K.SAXENA said...

बहुत ही मजेदार। मुफत के रायचन्द ने नाक मे दम कर दिया, गोयल साहब किन्कर्त्ब्यविमूढ़ हो गये। गोयल साहब के सर के 4/5 बॉल सामने बाले को देखते रहते थे।😂😂✌✌

Rajinder Singh said...

Wah wah kya baat Hai, Sir Ji.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद सक्सेना जी.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद राजिंदर सिंह