दर्जिन चिड़िया छोटी सी हल्की फुल्की चिड़िया है और छोटे छोटे पेड़ पौधों के आसपास मंडराती नज़र आ जाती है. बड़ी फुर्ती से एक डाल से दूसरी पर और एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर फुदकती रहती है. शायद इसीलिए इसका नाम फुदकी पड़ गया है. दर्जिन नाम इसलिए है की दरजी की तरह अपने घोंसले को पत्तों से सी कर जोड़ देती है.
फुदकी का अंग्रेजी नाम Tailorbird है और वैज्ञानिक नाम Orthotomus है. ज्यादातर एशिया में पाई जाती है और तेरह प्रजातियां भी हैं. उसी तरह से तेरह नाम भी हैं. जैसे काले सिर वाली दर्जिन का नाम है Orthotomus nigriceps वगैरह.
पिछले दिनों दर्जिन के घोंसले की कई बार फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की. काम आसान नहीं है बहुत धीरज और समय की जरूरत पड़ती है. कुछ फोटो और दो छोटे छोटे वीडियो प्रस्तुत हैं:
हमारे पड़ोसी गर्ग साब ने बैंगन के कुछ पौधे लगाए थे. इस फोटो पर ज़रा गौर फरमाइए. इस में बैंगन के दो पौधे हैं, फुदकी चिड़िया है और उसका घोंसला भी है. |
ये देखिये तिनके, सुतली, धागे, रुई का जुगाड़ कर के आशियाना बना लिया है |
इस बीच कई बार बारिश भी हुई. ऐसा लगता था कि घोंसला बारिश और हवा के झोंके नहीं झेल पाएगा पर सब कुछ ठीक ही रहा. बच्चे बड़े हो कर उड़ भी गए |
जमीन के नज़दीक, गाड़ियों की आवाजाही, बिल्ली- कुत्ते से भी कोई फर्क नहीं पड़ा |
छोटी सी चिड़िया की फोटो लेना या वीडियो बनाना आसान नहीं है. लगातार फुदकती रहती है. नज़दीक जाने से डर कर उड़ जाती है. लगातार इंतज़ार के बाद एक दो बार ही ऐसा मौका मिल पाया 😁
4 comments:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2021/09/blog-post.html
खूबसूरत... हमारे गुलाब के पेड़ में भी एक बार चिड़िया का घोंसला था... बचपन में स्कूल से आने के बाद सबसे पहला काम उसमें पल रहे बच्चों की खबर लेना ही होता था....अच्छा लगा यह जानकर की बिल्ली की नजर से बच गए ये चिड़िया के बच्चे....
धन्यवाद विकास नैनवाल 'अंजान'. पत्ते का चुनाव देख कर हैरानी हो रही थी. पर फुदकी निश्चिन्त थी!
पढ़कर बहुत ही अद्भुत लगा कि इतनी छोटी सी चिड़िया क्या कमाल का
घोंसला बनाती है आपका भी धन्यवाद कि आपने इसको बहुत बारीकी से अध्ययन किया है विजय निश्चल
Post a Comment