शादी तो लगभग तय हो गई है. लड़की लड़के ने आपस में मुलाकात भी कर ली है. लड़के ने मीटिंग में लड़की से पूछा,
- मुझे तो नॉन-वेज पसंद है ख़ास तौर से बटर चिकेन.
- नहीं जी हम तो वेज हैं. पर कोई खाए तो हमें एतराज नहीं है( बच्चू बाद में तेरा मुर्गा बनाउंगी मक्खन लगा के. बड़ा आया है जीन पहन के सवाल पूछने ).
- आप जीन्स वगैरा नहीं पहनती ?
- कभी कभी( ये तो मम्मी की वजह से आज सलवार कमीज़ पहन ली वर्ना तो ये मुझे बिलकुल पसंद नहीं ).
- फ़िल्में तो पसंद आती होंगी. देखती हो ?
- कभी कभी( ये हीरो है या विलेन ? सवाल पर सवाल किये जा रहा है ).
- नौकरी ठीक चल रही है ? शादी के बाद नौकरी छोड़ दोगी क्या ?
- नहीं नौकरी तो करनी है( चाहे तुझे छोड़ दूँ पर नौकरी नहीं छोडूंगी ).
- चलो मिलते हैं फिर. आपसे मिल कर अच्छा लगा.
- जी बाय( चल फूट ले. वैसे अब तक जो कनकौवे आये हैं उनमें से तो तू बेहतर लग रहा है ).
मुलाकात तो हो गयी - मम्मी से मम्मी की , पप्पा से पप्पा की और लड़के से लड़की की लेकिन अभी 'हाँ' नहीं हुई है. लड़के ने कहा कि लड़की तो ठीक है. उसके बाल बड़े सुंदर हैं, एक गाल में डिंपल है और नौकरी भी अच्छी है मतलब कुल मिलाकर ओके है.
- पर बेटा जी थोड़ी बहुत इन्क्वायरी तो जरूरी है ना. उनके अड़ोस-पड़ोस में ज़रा घर-बार का पता कर लेते हैं. और लड़की सर्विस करती है तो वहां भी ज़रा तनख्वाह वगैरा पूछ लेते हैं. हफ्ते दस दिन में जवाब दे देंगे. तू ज़रा शांति रख. मैं और पप्पा करते हैं कुछ.
पप्पा ने पहले बड़े भाईसाब को जासूसी पर लगाया. फोन मिलाया,
- नमस्ते भाईसाब. वो ना कल एक लड़की देख कर आये थे. तो वो ना आपके पास ही कोई कम्पनी है उसमें काम करती है. तो ना आप उसका पता करा दो ज़रा.
- अरे वाह मुबारक हो. भई लड़के को पसंद है तो फिर क्या चाहिए हैं ना ? फिर भी कहते हो तो पता करा देता हूँ हैं ना. मेरी जो स्टेनो है ना उसके जेठ के साले की छोटी साली उसी कम्पनी में करती है. सारी खोज-खबर मिल जाएगी हैं ना. कोई दिक्कत नहीं है.
- मुझे तो नॉन-वेज पसंद है ख़ास तौर से बटर चिकेन.
- नहीं जी हम तो वेज हैं. पर कोई खाए तो हमें एतराज नहीं है( बच्चू बाद में तेरा मुर्गा बनाउंगी मक्खन लगा के. बड़ा आया है जीन पहन के सवाल पूछने ).
- आप जीन्स वगैरा नहीं पहनती ?
- कभी कभी( ये तो मम्मी की वजह से आज सलवार कमीज़ पहन ली वर्ना तो ये मुझे बिलकुल पसंद नहीं ).
- फ़िल्में तो पसंद आती होंगी. देखती हो ?
- कभी कभी( ये हीरो है या विलेन ? सवाल पर सवाल किये जा रहा है ).
- नौकरी ठीक चल रही है ? शादी के बाद नौकरी छोड़ दोगी क्या ?
- नहीं नौकरी तो करनी है( चाहे तुझे छोड़ दूँ पर नौकरी नहीं छोडूंगी ).
- चलो मिलते हैं फिर. आपसे मिल कर अच्छा लगा.
- जी बाय( चल फूट ले. वैसे अब तक जो कनकौवे आये हैं उनमें से तो तू बेहतर लग रहा है ).
मुलाकात तो हो गयी - मम्मी से मम्मी की , पप्पा से पप्पा की और लड़के से लड़की की लेकिन अभी 'हाँ' नहीं हुई है. लड़के ने कहा कि लड़की तो ठीक है. उसके बाल बड़े सुंदर हैं, एक गाल में डिंपल है और नौकरी भी अच्छी है मतलब कुल मिलाकर ओके है.
- पर बेटा जी थोड़ी बहुत इन्क्वायरी तो जरूरी है ना. उनके अड़ोस-पड़ोस में ज़रा घर-बार का पता कर लेते हैं. और लड़की सर्विस करती है तो वहां भी ज़रा तनख्वाह वगैरा पूछ लेते हैं. हफ्ते दस दिन में जवाब दे देंगे. तू ज़रा शांति रख. मैं और पप्पा करते हैं कुछ.
पप्पा ने पहले बड़े भाईसाब को जासूसी पर लगाया. फोन मिलाया,
- नमस्ते भाईसाब. वो ना कल एक लड़की देख कर आये थे. तो वो ना आपके पास ही कोई कम्पनी है उसमें काम करती है. तो ना आप उसका पता करा दो ज़रा.
- अरे वाह मुबारक हो. भई लड़के को पसंद है तो फिर क्या चाहिए हैं ना ? फिर भी कहते हो तो पता करा देता हूँ हैं ना. मेरी जो स्टेनो है ना उसके जेठ के साले की छोटी साली उसी कम्पनी में करती है. सारी खोज-खबर मिल जाएगी हैं ना. कोई दिक्कत नहीं है.
पप्पा ने दूसरे जासूस को फोन लगाया.
- मैं गुप्ता जी का पड़ोसी बोल रहा हूँ जी वो ना आपके कज़िन हैं ना जी ? ज़रा कष्ट देना था. वो ना आपकी कॉलोनी में फ्लैट नंबर 10 में ना जी फलां-फलां रहते हैं जी. उनके बारे में ना ज़रा जानकारी चाहिए थी जी. वो ना बेटे के रिश्ते की बात चल रही है जी और आपको पता है जी आजकल जमाना ख़राब है जी. ठीक है थैंक्यू जी थैंक्यू !
- मैं गुप्ता जी का पड़ोसी बोल रहा हूँ जी वो ना आपके कज़िन हैं ना जी ? ज़रा कष्ट देना था. वो ना आपकी कॉलोनी में फ्लैट नंबर 10 में ना जी फलां-फलां रहते हैं जी. उनके बारे में ना ज़रा जानकारी चाहिए थी जी. वो ना बेटे के रिश्ते की बात चल रही है जी और आपको पता है जी आजकल जमाना ख़राब है जी. ठीक है थैंक्यू जी थैंक्यू !
मम्मी ने तीसरे जासूस को फ़ोन किया,
- बहन जी 32 नम्बर से बोल रही हूँ. मुझे बिट्टू की मम्मी ने बताया कि आपकी कज़िन की सहेली की बेटी एक कम्पनी में काम करती है. प्लीज़ उससे एक लड़की के बारे में पता करा दो जो उसी कम्पनी में काम करती है. थैंक्यू जी !
लड़की की मम्मी ने एक जासूस दौड़ा दिया ये पता लगाने के लिए की लड़का सिगरेट तो नहीं फूंकता ? दूसरा जासूस दौड़ा दिया की पता लगाओ दारू बाज तो नहीं है ? तीसरी महिला जासूस को ये पता लगाने के लिए भेजा की बेटी को अलग कमरा मिलेगा या नहीं.
लड़की के पप्पा ने गुप्तचर भेज दिए की पता लगाओ की कार अपनी लाया था या मांग के ? तनख्वाह कितनी है ?
लड़की की मम्मी ने एक जासूस दौड़ा दिया ये पता लगाने के लिए की लड़का सिगरेट तो नहीं फूंकता ? दूसरा जासूस दौड़ा दिया की पता लगाओ दारू बाज तो नहीं है ? तीसरी महिला जासूस को ये पता लगाने के लिए भेजा की बेटी को अलग कमरा मिलेगा या नहीं.
लड़की के पप्पा ने गुप्तचर भेज दिए की पता लगाओ की कार अपनी लाया था या मांग के ? तनख्वाह कितनी है ?
10 दिन बाद सारे जासूसों ने रिपोर्ट दे दी.
01 महीने बाद सगाई हो गई.
06 महीने बाद बैंड बज गया.
02 साल बाद नन्हा मुन्ना आ गया.
25 साल बाद नन्हें मुन्ने की नौकरी लग गई.
32 साल बाद मुन्ना लड़की देखने गया और लड़की से बोला,
- मैं तो वेज हूँ और आप ?
- आई लव बटर चिकेन !
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/07/blog-post_12.html
Post a Comment