शिमला हिल्स में बसा सुबाथू छोटा सा लगभग दो सौ साल पुराना कैन्ट है जो अब जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है। सुबाथू क़रीबन 4500 फ़ीट ऊँचा है और शिमला से 60 किमी दूर, ठंडा और शांत पहाड़ी इलाक़ा है। वहाँ के बच्चे भी उसी तरह से शांत और सुंदर लगे। भारी बस्तों के बावजूद पहाड़ी स्कूलों में फुर्ती से ऊपर-नीचे भाग रहे थे। और एक हम थे जो हफ़्ते भर के स्टे में घुटनों की मालिश ही करते रहे !
इन सभी बच्चों उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएँ। सुबाथू के होनहार सितारों के कुछ चित्र :
1 comment:
https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/05/blog-post_24.html
Post a Comment