Pages

Thursday, 25 September 2014

चलते चलाते

दक्षिण भारत भ्रमण के दौरान ली गई कुछ फोटो प्रस्तुत हैं. इनमें कोई क्रम नहीं हैः न ही कोई और सम्बन्ध. बस चलते चलाते खिची हुई हैं.

मुरुदेश्वर, कर्नाटक. मछुआरे सूरज निकलने से पहले अपनी छोटी नौकाओं में मछली पकड़ने निकल जाते हैं. वापिस पहुंचाते ही खरीदार बोली लगा देते हैं. बिना नाप तौल के केवल मछली का साइज़ देखकर बोली लगा दी जाती है.


मदुरै, तमिलनाडु. आसपास के शोर के बावजूद रिक्शा वाला दोपहर की नींद ले रहा है.
  
केरल का एक पुल. वहां ज्यादातर पुल इसी तरह के बने हुए हैं 

येर्कुड, तमिलनाडु की पहाड़ी सड़क पर बना छोटा सा चर्च जहाँ यीशु की फोटो रखी हुई थीं 
  
बेलगाम, कर्नाटक की एक सड़क पर 
  
थिरुअनन्तपुरम कन्याकुमारी के रास्ते में पहाड़ी की चोटी पर एक चर्च 

  
कन्याकुमारी का सागर तट
  
    
सेलम से मदुरै जाते हुए लिया गया फोटो 
 
ये है धनुषकोडी 
 
    

1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2014/09/blog-post.html