Pages

Sunday, 17 May 2020

झाड़ू झाड़न

दादी, माँ, बहनों, पत्नी और काम वाली के चलते कभी किचन में झांका भी नहीं था. ये भी नहीं पता था की झाड़ू पोछा कैसे होता है. जब पोछा लगता तो कहा जाता था बस अब पलंग पर बैठ जाओ या फिर बाहर घूम आओ. पर अब सत्तर साल की उमर में फूल झाड़ू, पानी वाला झाड़ू, वाइपर, डस्टिंग जैसे शब्द अपन की डिक्शनरी में शामिल हो गए हैं. अब छुरी, चक्कू, कड़छी, लाइटर भी पता लग गए हैं, चाय बनानी और दूध उबालना भी आ गया है. 

कोरोना के कीटाणु तूने कहाँ लाके मारा रे!

उधर लॉकडाउन की घोषणा हुई इधर हमारी सोसाइटी का मेन गेट भी बंद हो गया. आप बाहर नहीं जाओगे और फलां-फलां अंदर नहीं आएगा. फलां-फलां की लिस्ट में से काम वाली को तो बिलकुल नहीं आने दी जाएगी. इस पर पैंसठ जन्मदिन पार कर चुकी श्रीमती को क्रोध में आना स्वाभाविक था. स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती थी. ये देख मैंने आश्वासन दे दिया की चलो 'झाड़ू मेरा पोछा तेरा' प्लान के मुताबिक काम कर लेंगे. स्थिति नियंत्रण में आ गई. चलिए अब शाम की बियर पर तो लॉकडाउन नहीं लगेगा!

अगले दिन झाड़ू लगा के महसूस किया की अगर बैठ कर लगाओ तो घुटने नाराज़ होते हैं. अगर खड़े खड़े झाड़ू लगाओ तो कमर कड़कती है. कलाइयां और कंधे तो हर हाल में हाय हाय करते हैं. साथ ही जब काम करते करते हिदायतें मिलती हैं तो कान भी गरम हो जाते हैं,
- जरा पलंग के नीचे से भी,
- ज़रा दरवाज़े के पीछे से भी,
- ज़रा खिड़की की ग्रिल पे भी.  

वो दिन था और आज ये चालीसवां दिन है झाड़ू का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कमर दर्द और झाड़ू का मिलाजुला अफ़साना चल रहां है. इन दिनों में अपने तीन बेडरूम, ड्राइंग और आँगन के फर्श को अच्छी तरह पहचान लिया है. अब ये पता लग चुका है की एंट्री के पास धूल मिलेगी, किचन में प्याज के छिलके और ड्रेसिंग टेबल के आसपास बुढ़िया के लम्बे लम्बे बाल मिलेंगे! डस्टिंग के लिए मुख्य इलाके भी चिन्हित कर लिए हैं. कहाँ सूखा कपड़ा मारना है कहाँ गीला ये याद कर लिया है. झाड़ू कौन सा होना चाहिए, कैसे पकड़ना चाहिए इत्यादि सब पर रिसर्च कर ली है. 

इस नई जॉब प्रोफाइल में कमर तो दोहरी हो ही रही थी पर फिर भी एक और आइटम खुद ही जोड़ लिया है. इधर झाड़ू ख़तम हुआ, उधर पोछा शुरू हुआ. उधर पोछा ख़तम हुआ इधर चाय बिस्किट की ट्रे पेश कर दी. साथ में पुराने फ़िल्मी गाने लगा दिए. थकान दूर हो जाती है और गजब का माहौल बन जाता है!

अब झाड़ू लगाने का काफी अनुभव हो गया है और इरादा है एक कोचिंग सेंटर खोलने का. इसमें पचपन से ऊपर वाले सज्जनों को झाड़ू पोछा लगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी कोर्स, फीस और टाइम टेबल के पैकेज पर काम चल रहा है. जल्दी ही सूचना दे दी जाएगी.

गो कोरोना गो,
झाड़ू उठा लिया है गो,
वाइपर उठा लिया है गो,
गो कोरोना गो!
जंग के लिए तैयार 
 
लगे रहो!


 

18 comments:

Harsh Wardhan Jog said...

http://jogharshwardhan.blogspot.com/2020/05/blog-post_17.html

A.K.SAXENA said...

अजब गजब हास्य शैली। बहुत मजेदार शब्द प्रयोग मे लाये गये हैं जो स्वत: हँसने को मजबूर कर देते हैं। पत्नी का आतंक साफ़ झलकता है। धन्यवाद।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सांयिक और रोचक प्रस्तुति

Unknown said...

सकारात्मक सोचा अति सुन्दर

रेणु said...

😆😆😄🤣😄आदरणीय हर्ष जी, आपकी व्यथा कथा से आपके साथ हमदर्दी तो बहुत हुई , पर दया ज्यादा नहीं आई। आखिर पति लोग भी जान सके , कि हम पत्नियाँ कितने हौन्सले से सालों से गृहस्थी का सफल प्रबन्धन कर रही हैं। रोचक और मधुर प्रस्तुति आपके हल्के फुल्के अंदाज में 👌👌👌👌 कामना है, कि आप स्वस्थ रहे और हमारी प्रिय बड़ी बहन के साथ सफलतापूर्वक मिलजुल कर गृहस्थी संवारते रहे , संकटकाल में में भी और उसके बाद भी। सादर शुभकामनायें🙏🙏🙏🙏

Bablu devanda said...

Kuch to Krna aaya ji aapko bhi chachu jii

Bablu devanda said...

Piche dekho chachu wha thoda kchra h ji
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद रेणु.
देखिये रेणु ना तो मुझे हमदर्दी ही चाहिए और ना ही दया ! ये काम तो बिना कहे ही किया ताकि श्रीमती का भार हल्का हो.
आपकी शुभकामनाओं के लिए दोनों की ओर से धन्यवाद आभार.
संकटकाल भी जल्द ख़त्म हो जाएगा.
स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद बबलू सा!
बहुत कुछ आ गया और कुछ आ जाएगा.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद डॉ रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'. ब्लॉग पर पधारने का धन्यवाद.

Kamini Sinha said...

सादर नमस्कार ,

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा आज मंगलवार (19 -5 -2020 ) को "गले न मिलना ईद" (चर्चा अंक 3706) पर भी होगी, आप भी सादर आमंत्रित हैं।
---
कामिनी सिन्हा

सुशील कुमार जोशी said...

सम्भाल के रखियेगा बाल ध्यान रहे :) :)

Anuradha chauhan said...

बहुत सुंदर प्रस्तुति

Meena Bhardwaj said...

रोचक हास्य शैली में सुन्दर प्रस्तुति .

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद Meena Bhardwaj. आपका दिन शुभ हो.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद Anuradha chauhan. आपका दिन शुभ हो.

Harsh Wardhan Jog said...

धन्यवाद सुशिल कुमार जोशी जी. जो हुकुम! अब बाल फेंके नहीं जाएंगे सम्भाले जाएंगे हहहहः!

Harsh Wardhan Jog said...

बहुत सारा धन्यवाद Kamini Sinha चर्चा अंक 3706 पर मुलाकात होती है.