Pages

Saturday, 22 May 2021

ससुर जी की पेंशन

प्रमोशन हुई तो पहाड़ की एक ब्रांच में पोस्टिंग हो गई. पैकिंग की, बस पकड़ी और कोटद्वार पहुँच गए. वहां से जीप में सामान डाला और दुगड्डा पहुंचे. यहाँ से पैदल यात्रा शुरू हुई पहले दाएं, फिर बाएं, फिर ऊपर और फिर नीचे! तीन किमी का पथरीला रास्ता तीस किमी लगने लगा. सांसों में अनुलोम विलोम होने लगा, पसीना आ गया, गला सूख गया, कंधे और घुटने जवाब देने लगे. ब्रांच के अंदर जा कर सूटकेस पटका, साँस थमी तो पानी पिया और तब थोड़ा चैन आया.

ब्रांच का काम ठीक ठाक था बहुत ज्यादा नहीं था. फौजी इलाका था इसलिए पेंशन के खाते ज्यादा थे. कस्टमर की भीड़ महीने के पहले आठ दस दिन रहती थी फिर घटनी शुरू हो जाती थी. किसी वक़्त यहाँ मनी आर्डर इकॉनमी थी पर अब पोस्ट ऑफिस नदारद हो गए हैं और ये काम बैंक में होने लगा है. एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले कम थे, कैश पर विश्वास ज्यादा था. इसके अलावा फॅमिली पेंशन वाले ज्यादातर अंगूठा टेक थे. 

बुज़ुर्ग पेंशनर अपने साथ किसी ना किसी के शेरपा को ले कर आते थे और छोटी सी ब्रांच में भीड़ हो जाती थी. कारण ये कि किसी बुज़ुर्ग को चलने में दिक्कत थी, या फिर किसी को कम दिखता था या फिर पैसे गिनने और सँभालने में मुश्किल होती थी. लांस नायक बिनोद भी ऐसे ही थे. उमर सत्तर साल से ऊपर की होगी पर आवाज़ कड़क थी. आँखों पर मोटा चश्मा और हाथ में छड़ी रहती थी. उनका साथ देने के लिए एक 17-18 साल की लड़की आती थी जो बाद में पता लगा की उनकी बहु याने बुआरी थी.

बिनोद के तीन बेटे थे. इनमें से दो तो शादी होने के बाद अपनी अपनी बुआरी लेकर चले गए थे और बहुत कम गांव आते थे. जब तीसरे बेटे की नौकरी लगी तो बिनोद को लगा की ये भी शादी करके बुआरी को ले कर लखनऊ चला गया तो मेरा क्या होगा? ऐसी बुआरी होनी चाहिए जो गांव में ज्यादा रहे, खेत खलिहान भी देख ले और कुछ टाइम बेटे के साथ भी रहे. बेटे ने भी सोच विचार कर के हामी भर दी. भई बापू का भी ख्याल रखना है और खेती बाड़ी का भी.

लड़की मिल गई, पत्री मिल गई और शादी हो गई. शादी के पंद्रह दिन बाद बेटा ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो गया और बोल गया कि बापू का ध्यान रखना ज़रा गर्म स्वभाव के हैं. पेंशन तो मिलती ही है मैं भी पैसे भेज दिया करूँगा चिंता मत करना. बेटे ने मन में सोचा अपना क्या है अस्पताल में नौकरी लगी है तो कोई ना कोई नर्स तो मिल ही जाएगी!

इधर ससुर जी ने बुआरी को रंगरूट ही समझ लिया. सुबह होते ही बुआरी को खेत में भेज देता, फिर दोनों गउओं के चारा पानी और दूध निकालने लगा देता फिर नाश्ता पानी वगैरा वगैरा. पूरा दिन बुआरी काम में लगी रहती उसके बावजूद बुड्ढा डांट डपट करता रहता. समय से और अच्छा खाना मिलने से बुड्ढे की जून सुधरने लगी पर बुआरी की हालत खस्ता होने लगी. कई महीने गुज़र गए ना तो बुआरी मायके जा पाई और ना ही उसका पति उसे लेने आया. शादी में जो कपड़े लाई थी वो भी इस्तेमाल कर कर के पुराने पड़ गए. धीरे धीरे बुआरी का मन उचटने लगा. इधर गाँव में भी कई तरह की चर्चाएँ होने लगी थी. पति भी आता नहीं था और अब तो पैसे भी आने बंद हो गए थे. 

गांव में अब मन कम लगता था. कई बार भागने का ख़याल भी आया पर अकेले गाँव से बाहर जाना मुश्किल था. लखनऊ जाना तो नामुमकिन था क्यूंकि शहर तो कभी देखे ही नहीं थे. वापिस माँ के घर तो जा सकती थी पर यहाँ से निकले कैसे? ऊपर सड़क तक पहुँचने के लिए 30-40 मिनट लगते थे और बीच में जंगल भी था. गाँव वाले शोर भी मचा सकते थे सब तो ससुर जी का साथ देने वाले थे. और टिकट के लिए पैसे भी तो चाहिए थे ससुर जी तो देते नहीं थे. महीने में केवल एक दिन बुआरी गाँव से निकल पाती थी वो भी तब जब उसे ससुर जी अपने साथ बैंक से पैसे लाने के लिए जाते थे. 

फरवरी की पेंशन लेने ससुर जी हमेशा की तरह बुआरी को लेकर बैंक पहुंचे. खजांची से पैसे लेकर दोनों बाहर निकल गए. दस मिनट बाद ही रोता चिल्लाता बिनोद बैंक में वापिस आ गया,

- मेरा पैसा ले गई! मेरा पैसा ले गई! 

शोर की वजह से काम ठप्प हो गया. मै उसे पकड़ कर अन्दर केबिन में ले आया, बिठाया और उसकी बात समझने की कोशिश की. पर उसका तमतमाया चेहरा और गुस्से वाली उसकी भाषा नहीं समझ पाया. गार्ड को बुला कर पूछा तो पता लगा कि उसकी बहु पेंशन के पैसे ले कर भाग गई थी. वैसे तब तक तो बस पकड़ कर मायके की तरफ निकल भी गई होगी. इस बीच बिनोद पर दूसरे पेंशनर ने कमेंटरी भी शुरू कर दी थी. 

इनके घरेलू झगड़े में मैनेजर का क्या काम? गार्ड को कहा की इन्हें बाहर ले जाओ. अगर इनके पास पैसे नहीं बचे हैं तो इनके खाते से निकलवा दो. उस ने अपने खाते से कुछ और पैसे निकाले और जेब में खोंस लिए. तब तक वहां खड़ी एक बूढ़ी महिला पेंशनर जो शायद उसके गाँव की रही होगी, बोली 

- जी इंत हूँण ही छ: ( ये तो होना ही था जी )!

पहाड़ी गाँव 

 

Wednesday, 12 May 2021

सीमा

दुनिया का नक्शा उठा कर देखें तो सीमा रेखाओं की बहुतायत है. दुनिया देशों में बंटी हुई है और हर देश की अपनी सीमा रेखा है. उसके बाद हर देश आगे प्रदेशों में बंटा हुआ है और प्रदेशों की अपनी अपनी सीमा रेखाएं हैं. उदाहरण के लिए भारत देश 28 प्रदेशों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में बंटा हुआ है जिनकी अपनी अपनी सीमाएं हैं. अब अगर और आगे विभाजन करें तो प्रदेश जिलों में बंटे हुए हैं और हर जिले की अपनी अपनी सीमा रेखा है. और अगर जिले को बांटना हो तो तहसीलें हैं जिनकी अपनी अपनी सीमा रेखाएं खींची हैं. और फिर तहसील के बाद वार्ड या मोहल्ला, मोहल्ले के बाद गलियां, और गलियों की बाद घर. इन सब घरों की भी अपनी अपनी सीमा रेखाएं निर्धारित हैं. और घर के अंदर चलें तो ? खैर घर के अंदर की बात फिलहाल छोड़िए मामला कुछ ज्यादा लम्बा खिंच जाएगा. 

इन सीमा रेखाओं का ख़याल तब आया जबकि पिछले दिनों इन्टरनेट पर एक किस्सा पढ़ा. संक्षेप में किस्सा यूँ है कि यूरोप के एक देश बेल्जियम में एक किसान अपने खेत में ट्रेक्टर चलाया करता था. जब भी वो किनारे की एक ख़ास जगह से ट्रेक्टर मोड़ता तो एक पत्थर से टकरा जाता. तंग आकर उसने एक दिन उस पत्थर को 7-8 फुट पीछे धकेल दिया. अब ट्रेक्टर चलाने में सहूलियत हो गई. कुछ दिनों बाद वहां से कोई इतिहास का जानकार निकला जिसने पत्थर को पहचान लिया. उस इतिहासकार ने सोशल मीडिया में इस पत्थर का जिक्र भी कर दिया. उसने कहा की यह पत्थर बेल्जियम और फ्रांस की सीमा रेखा का सबूत था. इसे अपनी जगह से फ्रांस की सीमा के अंदर लगभग 7 फुट खिसका दिया गया है. उस हिसाब से अब बेल्जियम का क्षेत्रफल नौं दस हज़ार वर्ग फुट बढ़ गया है और फ्रांस का घट गया है! दोनों देशों के बीच की सीमा रेखा 600 किमी से ज्यादा लम्बी है और बेल्जियम का क्षेत्रफल 30,668 वर्ग किलोमीटर है जबकि फ्रांस का क्षेत्रफल 5,43,965 वर्ग किलोमीटर है.

यह खबर इन दोनों देशों में खूब उछली, खूब कार्टून, मीम और चुटकुलेबाजी चली. दोनों देशों की बीच की सीमा का ये पत्थर 1819 में लगाया गया था. बेल्जियम के अधिकारियों ने कहा है कि उस किसान से अनुरोध किया जाएगा की पत्थर को वापिस रख दे और अगर उसने नहीं रखा तो उसके बाद आगे की कारवाई पर विचार किया जाएगा. 

1819 में लगाया गया पत्थर. डेविड लेवो ने इस फोटो को फेसबुक में पोस्ट किया था 

बेल्जियम- फ्रांस सीमा के मुकाबले भारत-पाक सीमा बिलकुल उलट है. यहां तो सातों दिन और बारहों महीने तलवारें खींची रहती हैं. क्या पता कब विस्फोट हो जाए. सीमा के नज़दीकी किसान अक्सर फ़ौज की छत्रछाया में खेती करते हैं. भारत-म्यांमार और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर भी अशांति वाले ही हैं. इनके मुकाबले भारत-नेपाल सीमा पर काफी शांति है. सभी सीमाएं शांतिमय हों तो बहुत अच्छा होगा. 

भारत-पाक सीमा राजस्थान, फोटो सधन्यवाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया से 

इस विषय पर और आगे देखना चाहें तो यूट्यूब पर बहुत कुछ मिलेगा. इनमें से एक - बीबीसी, का लिंक नीचे दिया हुआ है. 

https://www.bbc.com/news/world-europe-56978344