Pages

Monday 3 September 2018

नंदी बैल

नंदी बैल भगवान शिव के वाहन हैं। बैल में शक्ति है, बैल कर्मठ है और बैल भरोसे लायक है पंगे कम करता है। भगवान शिव के मंदिर के सामने डटा रहता है। दक्षिण भारत के कई मंदिरों में नंदी की बड़ी बड़ी मूर्तियों हैं। लीपाक्षी, आंध्रा में नंदी की सबसे बड़ी मूर्ति बताई जाती है। नंदी की सुंदर मूर्तियां सभी शिवालयों में हैं.
बैलों का उपयोग प्राचीन समय से पूरे भारत और लगभग पूरे विश्व में खेती और माल ढुलाई के लिए किया जा रहा है। गरमी हो या ठंड या बारिश, नंदी बैल जुता ही रहता है। खाने का तो पता नहीं पर डंडे ज़रूर खाता रहता है। भारत के विभिन्न स्थानों में ली गई कुछ फ़ोटो प्रस्तुत हैं:


हालेबिडू, कर्नाटक में नंदी की नक्काशी की हुई विशालकाय मूर्ति

क्यूंकालेश्वर मंदिर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में नंदी 

मीनाक्षी मंदिर, मदुराई, तमिलनाडू में नंदी की मूर्ति. नंदी के कान में बात कहने से आपकी मनोकामना पूरी होगी 

रिम झिम में किसान और उसके हीरा मोती खेतों की ओर बेलूर, कर्नाटक में. दक्षिण भारत में बैलों के सींग लम्बे, नुकीले और घुमावदार हैं

नंदी माल ढुलाई में. मदुराई, तमिलनाडु में 

हीरा मोती और धान की बुआई की तैयारी हम्पी, कर्नाटक में 


बैल, बैलगाड़ी, चालक और मोबाईल फ़ोन मेरठ, उत्तरप्रदेश में 

केदारनाथ मंदिर के सामने चबूतरे पर नंदी की मूर्ति 

विशाल नंदी, नरेंद्र नगर, उत्तराखंड में  



लेपाक्षी नंदी, अनंतपुरम. बीस फुट ऊँचा और तीस फुट लम्बा. भारत का सबसे बड़ा नंदी   



3 comments:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2018/09/blog-post.html

ASHOK KUMAR GANDHI said...

Good

Harsh Wardhan Jog said...

शुक्रिया गाँधी जी