Pages

Thursday 4 June 2015

टिम्बर ट्रेल, परवानू, हिमाचल

चंडीगढ़ से 35 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 ( चंडीगढ़ - शिमला रोड ) पर स्थित है परवानू। यहाँ आपको मिलेगी केबल कार या रोपवे। चंडीगढ़ से शिमला जाते हुए दाहिने हाथ पर आपको टिम्बर ट्रेल नज़र आ जाएगा। यहाँ आप केबल कार की सवारी का आनंद ले सकते हैं। यह केबल कार ऊपर टिम्बर ट्रेल रिसोर्ट तक ले जाती है जो 5000 फ़ीट की ऊँचाई पर है। ऊपर होटल, पूल, एडवेंचर गेम्स वग़ैरा की व्यवस्था पेमेंट पर है। न रुकना चाहें तो आप एक दो घंटे प्राकृतिक नज़ारे देख कर उड़न खटोले से वापिस आ सकते हैं। प्रति व्यक्ति वापसी किराया ₹ 770 है।

केबल कार की यात्रा रोमांचक है। ये कार बड़े अच्छे तरीके से चलती है कोई झटका नहीं, कोई शोर नहीं, पता ही नहीं लगता कब स्टेशन आ गया। कार में एक सहायक रहता है और खड़े होना या झटके से इधर उधर होना मना है। बैठ कर चारों तरफ के सुंदर नज़ारों  का आनंद लिया जा सकता है। जिस दिन हमने यात्रा की उस दिन बादल थे और हल्की बूंदाबांदी भी थी। ऊपर पहुँच कर कॉफ़ी पी और वापिस भागे। उड़न खटोले में रिसोर्ट के स्टाफ़ मेंम्बर भी थे जो इतमीनान से अख़बार पढ़ रहे थे। ये देख कर थोड़ी तसल्ली भी हुई की उड़न खटोला सेफ़ है ! कुछ फ़ोटो :

उड़न खटोला

नीचे दिख रहे सफेद मकान तक केबलकार जाती है

सैलानियों के कैमरे नहीं रूकते 

सफेद बिल्डिंग रिसोर्ट / होटल है

बादल और हल्की सी बूंदा- बांदी

हल्की बारिश में उड़ता खटोला

ऊपर से नीचे तक की लटकती तारों के बीच इकलौता खम्बा

चलो चलें





No comments: